बिना लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री, भारी मात्रा में सुपारी और कच्चा माल मिला — तंबाकू की आशंका, जांच रिपोर्ट का इंतजार
दुर्ग जिले के कोनारी गांव में खाद्य विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति संचालित गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 1.54 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कच्चा माल जब्त किया गया है। जांच जारी है, रिपोर्ट के बाद आगे की सख्त कार्रवाई होगी।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ग्राम कोनारी स्थित एक गुटखा निर्माण इकाई पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने जबरदस्त छापेमारी की। फैक्ट्री बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रही थी। यहां से 1 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक का कच्चा माल, जिसमें खड़ी और कटी सुपारी शामिल है, जब्त किया गया।
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी पर दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर 4 जून को टीम ने ‘कोमल फूड प्रोडक्ट’ नामक फैक्ट्री पर दबिश दी। छानबीन में पाया गया कि भारी मात्रा में गुटखा निर्माण के उपयोग में लाई जाने वाली सुपारी को स्टोर किया गया था।
👉 जब्त सामग्री में शामिल हैं:
- 1050 बोरी खड़ी सुपारी (52,500 किग्रा) — अनुमानित कीमत: ₹1.20 करोड़
- 247 बोरी कटी सुपारी (12,350 किग्रा) — अनुमानित कीमत: ₹33 लाख
- कुल जब्ती मूल्य: ₹1,54,09,500
अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में तंबाकू मिश्रित गुटखा तैयार किए जाने की संभावना है, हालांकि मौके से तंबाकू बरामद नहीं हुआ। सुपारी के सैंपल जांच के लिए रायपुर स्थित सरकारी लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट में अगर तंबाकू की मौजूदगी पाई गई, तो फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
6 जून को टीम ने दोबारा फैक्ट्री पहुंचकर संचालक की उपस्थिति में जब्त माल को विधिवत सील किया। कार्रवाई में फूड सेफ्टी अधिकारी रिचा शर्मा, नारद खोमरे, खीरसागर पटेल, प्रकाश परमार और कामिनी महेश्वरी जैसे अधिकारी शामिल रहे। सभी साक्ष्य पंचनामे में दर्ज किए गए।