भिलाई के ज्ञानप्रकाश साहू को तीन साल तक ‘AI बेस्ड ट्रेडिंग’ का सपना दिखाते रहे जालसाज, फर्जी कंपनियों में निवेश कराए 1.30 करोड़, न रिटर्न मिला न मूलधन
भिलाई के एक प्रॉपर्टी डीलर की जीवनभर की कमाई चंद ठगों ने चतुराई से लूट ली। वादा किया गया था तेज मुनाफे का, पर मिला फरेब। इस धोखाधड़ी की कहानी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उन हजारों निवेशकों की है जो लालच और भरोसे के जाल में फंस जाते हैं।
भिलाई | साल 2019 था। कोहका निवासी और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले ज्ञानप्रकाश साहू ने सोचा कि अब वक्त है अपने पैसे को तेजी से बढ़ाने का। तभी उनकी मुलाकात हुई चार नए चेहरों से — जो खुद को शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते थे।
उन्होंने साहू को बताया कि वे “AI बेस्ड ट्रेडिंग सिस्टम” से पैसे को दोगुना करते हैं। कंपनियों के नाम बड़े थे — Robo Traders FS Ltd. और Infinox Capital। वादा था: हर महीने 10% रिटर्न और तीन साल में रकम डबल।
पहले कुछ महीने रिटर्न मिला भी — बिलकुल स्क्रिप्टेड प्लान की तरह। साहू का विश्वास गहराता गया, और वो एक के बाद एक किश्तों में ₹1.30 करोड़ रुपए इनवेस्ट कर बैठे। लेकिन, तीन साल बाद कहानी बदल गई।
2022 आते-आते न कोई रिटर्न मिला, न कोई जवाब। साहू ने जब पैसे लौटाने की बात की, तो उन्हें झूठे वादों और मीठी बातों में टाल दिया गया। आखिरकार जुलाई 2023 में चारों ठगों ने एक एग्रीमेंट किया कि पैसे लौटाएंगे — लेकिन वह भी महज कागज़ी साबित हुआ। थक-हार कर साहू ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। धारा 420 और 120B के तहत केस दर्ज हुआ है। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।