
भिलाई के रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में सीनियर्स ने जूनियर छात्र उत्कर्ष सिंह पर किया जानलेवा हमला। मारपीट के बाद छात्र ने पुलिस चौकी में की शिकायत, लेकिन FIR दर्ज करने में पुलिस टालमटोल कर रही।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर छात्र के साथ हुई मारपीट ने सीनियर-जूनियर विवाद को एक खतरनाक मोड़ पर ला खड़ा किया है। कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र उत्कर्ष सिंह को सीनियर छात्रों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके सिर में गंभीर चोट आई। मामला सामने आने के बावजूद पुलिस की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे है।
भिलाई। रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है। कॉलेज के देव संस्कृति (DS) हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे फर्स्ट ईयर CSE स्टूडेंट उत्कर्ष सिंह पर रविवार को दो सीनियर छात्रों – पी. गौरव और प्रेम सागर – ने जानलेवा हमला कर दिया।
घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है जब दोनों सीनियर्स हॉस्टल में पहुंचे और उत्कर्ष को कमरे से बाहर बुलाकर पहले उसका iPhone छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा, ₹2000 नकद और सोने की बाली भी जबरदस्ती छीन ली। पिटाई इतनी खतरनाक थी कि उत्कर्ष के सिर में गंभीर घाव हो गया।
घटना के बाद DS हॉस्टल के अन्य छात्रों में आक्रोश फैल गया। सभी छात्र मिलकर जेवरा सिरसा पुलिस चौकी पहुंचे और सीनियर्स के खिलाफ लिखित शिकायत दी। छात्रों का आरोप है कि गौरव और प्रेम कॉलेज में लंबे समय से जूनियर्स को परेशान कर पैसे ऐंठते हैं, और कॉलेज प्रशासन तथा पुलिस इसे नजरअंदाज करते आए हैं।
छात्रों का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने न तो FIR दर्ज की और न ही मामले को गंभीरता से लिया। चौकी प्रभारी प्रकाश कांत ने पहले घटना की जानकारी से इनकार किया, फिर केवल इतना कहा कि “कुछ लड़के शिकायत करने आए थे।”
छात्रों का कहना है कि यदि पुलिस और कॉलेज प्रशासन समय रहते कदम नहीं उठाते, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं। वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।