योग से मिला स्वास्थ्य और मन की शांति का संदेश, मंत्रियों के साथ किया विभिन्न आसनों का अभ्यास
आईआईएम नवा रायपुर में चल रहे चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ योगाभ्यास से की। मुख्यमंत्री ने योग को जीवन की संतुलित और स्वस्थ दिशा में बढ़ने का माध्यम बताया।
रायपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) नवा रायपुर में आयोजित “चिंतन शिविर 2.0” के दूसरे दिन की सुबह मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ मिलकर योगाभ्यास करते हुए की। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस सत्र में उन्होंने विभिन्न योगासन किए और स्वास्थ्यपूर्ण जीवन के लिए योग की महत्ता को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति, आत्म-अनुशासन और प्रकृति से जुड़ाव का मार्ग है। यह एक ऐसा विज्ञान है, जो हमें समग्र रूप से स्वस्थ बनाता है — शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्तर पर।
इस योग सत्र में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा तथा IIM रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार काकानी भी शामिल हुए।
योग सत्र में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, भुजंगासन, ताड़ासन और शवासन सहित कई आसनों का अभ्यास किया गया। पूरे आयोजन का उद्देश्य न केवल मंत्रियों को शारीरिक रूप से ऊर्जावान बनाना था, बल्कि एक सामूहिक अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करना भी था।
स्वस्थ नेतृत्व, सशक्त राज्य
चिंतन शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की यह पहल स्पष्ट करती है कि नेतृत्व केवल नीतियों से नहीं, बल्कि जीवनशैली के उदाहरणों से भी प्रेरित करता है। मुख्यमंत्री द्वारा योग के माध्यम से दिन की शुरुआत एक सकारात्मक संदेश है — “स्वस्थ नेतृत्व ही सशक्त राज्य का निर्माण करता है।”