बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयर्स में तेजी, ओसवाल पंप्स का IPO 13 जून को होगा लॉन्च
11 जून को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंकों की उछाल के साथ 82,650 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जबकि निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 25,200 पर पहुंच गया। बैंकिंग, IT और ऑटो सेक्टर के शेयर्स ने बाजार को मजबूती दी, वहीं एनर्जी और FMCG सेक्टर में दबाव बना रहा।
मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 82,650 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ 25,200 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग, IT और ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जो बाजार को समर्थन दे रही है। हालांकि एनर्जी और FMCG सेक्टर के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट का भी असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों ने भी घरेलू निवेशकों में विश्वास बढ़ाया। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.45% की तेजी के साथ 38,385 पर, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.66% की बढ़त के साथ 2,890 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट हल्की गिरावट में रहे। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 10 जून को डाउ जोन्स 0.25% बढ़कर 42,866 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 0.63% और S&P में 0.55% की तेजी रही।
ओसवाल पंप्स का IPO 13 जून से
बाजार में निवेश के अवसर तलाश रहे रिटेल निवेशकों के लिए एक नई खबर भी है। ओसवाल पंप्स लिमिटेड का IPO 13 जून को खुलेगा, जो 17 जून तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी इस सार्वजनिक निर्गम के जरिए 1,387.34 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। IPO का प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर रखा गया है और रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट की कीमत ₹14,016 होगी।
पिछला सत्र रहा था सुस्त
10 जून को बाजार में हल्का-फुल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। निफ्टी मात्र 1 अंक की बढ़त के साथ 25,104 पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ 82,391 पर बंद हुआ।