GST टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 फर्जी फर्मों के जरिए 262 करोड़ की खरीद-बिक्री दिखाकर की करोड़ों की टैक्स चोरी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टेट GST विभाग ने एक बड़ी टैक्स चोरी के मामले का भंडाफोड़ किया है। आयरन स्क्रैप और लोहा व्यवसाय से जुड़े कारोबारी अमन अग्रवाल को 26 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 10 फर्जी फर्मों के जरिये करोड़ों की हेराफेरी कर राज्य सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें राजधानी रायपुर के लोहा व्यापारी अमन अग्रवाल (32) को गिरफ्तार किया गया है। स्टेट GST विभाग की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा के मुताबिक, आरोपी कारोबारी ने तीन वित्तीय वर्षों — 2023-24, 2024-25 और 2025-26 — के दौरान करीब 262 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद-बिक्री को अंजाम दिया है।
अमन अग्रवाल ‘अगस्त्य इंटरप्राइजेज’ और ‘अग्रवाल इंटरप्राइजेज’ के नाम से कारोबार करता था, लेकिन जांच में सामने आया कि उसने 10 बोगस फर्मों के जरिए फर्जी लेनदेन दिखाकर 26 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ।
जांच में यह भी सामने आया कि जिन फर्मों से माल खरीदने और बेचने का दावा किया गया था, वे सभी फर्जी थीं और उनका कोई वास्तविक व्यवसायिक अस्तित्व नहीं था। इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए कारोबारी ने दस्तावेजों की हेराफेरी और फर्जी बिलिंग का सहारा लिया।
GST अधिनियम की धारा 69 और 132(1)(b) के तहत कार्रवाई करते हुए अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की सुनवाई की जाएगी।
स्टेट GST विभाग की इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी टैक्स फ्रॉड कार्रवाई माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कठोर दंड सुनिश्चित किया जाएगा।