बीजापुर में पहले ही 7 हार्डकोर नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें 1 करोड़ का इनामी भी शामिल
सुकमा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की लगातार आक्रामक रणनीति के चलते नक्सलियों को भारी नुकसान हो रहा है। बुधवार को सुकमा जिले के कुकानार क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में डीआरजी और पुलिस ने 5 लाख के इनामी कमांडर बमन और एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मौके से हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है। यह कार्रवाई बीते कुछ दिनों में हुई कई बड़ी मुठभेड़ों की कड़ी है, जिसमें अब तक कुल 9 नक्सली मारे जा चुके हैं।
सुकमा के कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना जंगलों में बुधवार को पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। विश्वसनीय इनपुट के आधार पर शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब दोपहर 2 बजे नक्सलियों ने फोर्स को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने सतर्कता और सूझबूझ से जवाबी कार्रवाई करते हुए पेडारस एलओएस कमांडर बमन को मार गिराया, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ में मारी गई दूसरी नक्सली एक महिला है, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मौके से एक इंसास राइफल, 12 बोर बंदूक, विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने शवों को कब्जे में लेकर इलाके की गहन सर्चिंग शुरू कर दी है, क्योंकि बाकी नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गए।
सुकमा की इस कार्रवाई से पहले बीजापुर जिले में इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 4 जून से 7 जून के बीच 7 कुख्यात नक्सलियों को ढेर किया था। इनमें सेंट्रल कमेटी का सदस्य सुधाकर उर्फ नरसिंहाचलम (इनाम ₹1 करोड़) और तेलंगाना स्टेट कमेटी का सदस्य भास्कर (इनाम ₹45 लाख) शामिल थे। सुधाकर को गोलीबारी के बाद 5 जून को मारा गया, जबकि भास्कर का शव 6 जून को बरामद हुआ। ऑपरेशन में कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीमों ने भाग लिया था। एनकाउंटर साइट से 2 AK-47 राइफलें, भारी गोला-बारूद और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ जवानों को जंगल में सांप और मधुमक्खियों के हमले का भी सामना करना पड़ा, हालांकि सभी को प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।