32 बंगला परिसर में हुआ सम्मान समारोह, IG और SSP ने पदोन्नत अफसरों को पहनाया स्टार, जिम्मेदारियों की नई उड़ान शुरू
11 जून 2025 को भिलाई का 32 बंगला परिसर सिर्फ एक सरकारी भवन नहीं था — वह एक ऐसा मंच बन गया, जहां मेहनत, समर्पण और वर्षों की सेवा को नई पहचान मिली। दुर्ग रेंज के 9 पुलिस निरीक्षकों को इस दिन उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पद की नई जिम्मेदारी मिली, और उनके कंधों पर स्टार चमकने लगे।
भिलाई। जब कोई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाता है, तो वर्दी पर लगने वाला स्टार सिर्फ पदोन्नति का नहीं, बल्कि एक भरोसे का प्रतीक बन जाता है। बुधवार को ऐसा ही क्षण देखने को मिला जब दुर्ग रेंज के 9 निरीक्षकों को DSP के रूप में पदोन्नति दी गई।

32 बंगला, भिलाई स्थित IG कार्यालय में आयोजित “पीपिंग सेरेमनी” में पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने सभी नवपदोन्नत अधिकारियों को वर्दी पर स्टार लगाकर सम्मानित किया। यह पल सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व का क्षण था।
नवपदोन्नत DSP अधिकारी इस प्रकार हैं:
- श्री तुल सिंह पट्टावी – बालोद
- श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल – बालोद
- श्रीमती संतोषी ग्रेस – बेमेतरा
- श्री यशकरणदीप ध्रुव – दुर्ग
- श्रीमती ममता अली शर्मा – दुर्ग
- श्री विपीन रंगारी – दुर्ग
- श्रीमती नवी मोनिका पाण्डेय – दुर्ग
- श्री कुंज बिहारी नागे – दुर्ग
- श्री एम्ब्रोस कुजूर – दुर्ग
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित यह समारोह एक प्रेरणादायक संदेश छोड़ गया — कि समर्पित सेवा का अंत नहीं, बल्कि ऊंचाई की एक नई शुरुआत होती है।
उपस्थित प्रमुख अधिकारी: ADSP श्री सुखनंदन राठौर, DSP श्री चंद्रप्रकाश तिवारी, DSP श्री पनिक राम कुजूर, रक्षित निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा, पुलिस PRO प्रशांत कुमार शुक्ला, और फोटोग्राफर शेख मोहम्मद।
समारोह का माहौल उत्सवमय था, लेकिन हर चेहरे पर एक जिम्मेदारी का भाव भी साफ नजर आ रहा था — अब ये अफसर न सिर्फ अपनी वर्दी के लिए, बल्कि समाज की उम्मीदों के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे।