
इजराइल के हमले में 224 ईरानी नागरिकों की मौत; ईरान ने सेंट्रल इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागे, अब तक 20 की जान गई
पश्चिम एशिया एक बार फिर युद्ध की आग में जल रहा है। ईरान और इजराइल के बीच जारी हिंसक संघर्ष चौथे दिन और भी उग्र हो गया है। दोनों देशों के बीच मिसाइलों की जवाबी कार्रवाई में सैकड़ों जानें जा चुकी हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
तेहरान (ए)। ईरान और इजराइल के बीच तनाव ने अब भीषण युद्ध का रूप ले लिया है। रविवार रात इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान स्थित विदेश मंत्रालय पर मिसाइल हमला किया, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हमला शनिवार को ईरानी रक्षा मंत्रालय पर किए गए हमले के एक दिन बाद हुआ है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइली हमलों में अब तक 224 लोगों की जान जा चुकी है और 1,277 से ज्यादा घायल हैं। वहीं, अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने मृतकों की संख्या 406 बताई है।
इस बीच ईरान ने भी सख्त जवाब दिया है। सोमवार सुबह उसने सेंट्रल इजराइल में 4 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 90 घायल हुए हैं। अब तक ईरानी हमलों में इजराइल में 20 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 500 लोग घायल हुए हैं। इस लड़ाई ने क्षेत्रीय शांति को गंभीर खतरे में डाल दिया है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तत्काल युद्धविराम की अपील की है।