ग्राम महमरा में पृथ्वी पैलेस के पीछे चल रही थी जुए की महफिल, अंजोरा पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर पकड़ा, सभी आरोपियों पर जुआ निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई
दुर्ग जिले में जुआरियों की बड़ी पकड़! अंजोरा पुलिस ने एक सुनियोजित छापामार कार्रवाई में 18 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनसे मौके पर 10.82 लाख नकद, 20 मोबाइल और ताश की गड्डियां जब्त की गई हैं। कार्रवाई पृथ्वी पैलेस, महमरा के पीछे की गई, जहां गुप्त सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी।
दुर्ग | जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन सभी ने ग्राम महमरा स्थित पृथ्वी पैलेस की बाउंड्री के पीछे जुए का अड्डा जमा रखा था।
जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, टीम ने तुरंत चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से 10.82 लाख रुपए नकद, ताश की पत्तियां और 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार:
जुए के इस खेल में भिलाई, दुर्ग, मोहननगर और पुलगांव क्षेत्र के युवक शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश जोशी, हर्षित जैन, साहिल हरनखेड़े, गोपी सोनकर, संदीप सिंह, भवीन जैन, पप्पू साहू, नीलम कुमार, चंदन सोनवानी, टेकेश्वर देवांगन, नरेश जैन, हर्ष देवांगन, भुनेश्वर चंद्राकर, हेमलाल ढीमर, खुशाल सरवैया, मनय जैन, विनोद गोवानी और भूपेन्द्र गुप्ता शामिल हैं।
पुलिस की तत्परता से एक बड़ा जुआ अड्डा उजागर हुआ है, जो लंबे समय से चलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच में जुटी है।