राजनांदगांव 39°C के साथ सबसे गर्म, रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना, कई जिलों में बिजली गिरने का खतरा
छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी के बीच बिलासपुर में बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें दर्ज की गईं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सक्रिय होता मानसून अब प्रभाव दिखाने लगा है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सक्ती और जांजगीर जिलों में भारी बारिश का विशेष अलर्ट है।
रविवार शाम से ही प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई। रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, भिलाई, अंबिकापुर और पेंड्रा-रोड सहित कई शहरों में रुक-रुक कर बारिश हुई। बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून बस्तर से सक्रिय हुआ है और 18-19 जून तक रायपुर सहित मध्य जिलों में पूरी तरह प्रभावी हो जाएगा। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 24.6°C दुर्ग में रहा।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश दर्ज की गई। दंतेवाड़ा में 50 मिमी, बिलासपुर और कोंडागांव में 30 मिमी, धरसींवा-अमलीपदर में 20 मिमी और बोड़ला, सरायपाली समेत अन्य इलाकों में 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खुले स्थानों पर ना जाएं, और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सतर्क रहें।