भारतीय दूतावास ने तेहरान में रह रहे नागरिकों से तुरंत संपर्क कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की; नेतन्याहू बोले- खामेनेई को मारने से युद्ध खत्म होगा
इजराइल और ईरान के बीच लगातार पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को ईरान की राजधानी तेहरान तुरंत छोड़ने की सलाह दी है। इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने युद्ध को खत्म करने के लिए ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को निशाना बनाने की बात कही है।
तेहरान। पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है। इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध के पांचवें दिन हालात और भी गंभीर हो गए हैं। इसी बीच भारत सरकार ने तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों को तुरंत शहर छोड़ने और भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी है।

कुछ ही घंटे पहले अमेरिका ने भी तेहरान में मौजूद अपने नागरिकों को तत्काल राजधानी खाली करने की चेतावनी दी थी।
सोमवार की रात इजराइली वायुसेना ने तेहरान पर एक के बाद एक कई एयरस्ट्राइक कीं। जवाब में ईरान ने इजराइल के प्रमुख शहरों—तेल अवीव और हाइफा—पर बमबारी की। इस संघर्ष में अब तक ईरान की ओर 224 लोगों की मौत और 1,481 के घायल होने की पुष्टि हुई है। वहीं, इजराइल में 24 नागरिकों की जान जा चुकी है और 600 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, “अगर अयातुल्ला खामेनेई को खत्म कर दिया जाए, तो यह जंग यहीं थम सकती है।” इस बयान के बाद क्षेत्र में तनाव और ज्यादा गहरा गया है। भारत की ओर से जारी चेतावनी यह संकेत देती है कि आने वाले दिन और भी अधिक अस्थिर हो सकते हैं।