
सुपेला थाना पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े हमलावर, घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त, दो युवक और एक अपचारी बालक जेल भेजे गए
भिलाई | सुपेला थाना अंतर्गत कोहका क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो शातिर बदमाशों और एक अपचारी बालक को स्मृति नगर पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर लिया है। घटना उस वक्त हुई जब एम्स रायपुर में कार्यरत युवक अपने घर सिरसा खुर्द लौट रहा था और रास्ते में हार्न बजाने की बात पर विवाद हो गया।
प्रार्थी लाल बहादुर निषाद निवासी सिरसा खुर्द ने चौकी स्मृति नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई सुखदेव निषाद (38), जो एम्स रायपुर में कार्यरत है, 11 जून 2025 की रात मोटर साइकिल से जेवरा लौट रहा था। जब वह शुभम कॉलोनी के पास कोहका क्षेत्र में पहुंचा तो वहां आरोपी हेमंत क्षत्रिय, उदय कुमार क्षत्रिय और उनके एक नाबालिग साथी ने हार्न बजाने की बात पर उसे रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया।
सुपेला थाना के अंतर्गत अपराध क्रमांक 693/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 126, 118(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपियों को उनके हुलिए के आधार पर पहचान कर पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- हेमन्त क्षत्रिय (उम्र 23 वर्ष) निवासी मॉडल टाउन, नेहरू नगर
- उदय कुमार क्षत्रिय (उम्र 19 वर्ष) निवासी मॉडल टाउन, नेहरू नगर
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरुविंदर सिंह संधु, प्रआर पंकज चौबे, आरक्षक कमल नारायण, अनिकेत चंद्राकर एवं हर्षित शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।