नीलिमा और उसके पति ने धोखे से बनाया अश्लील वीडियो, बदनाम करने की धमकी देकर की लाखों की उगाही; बेशकीमती बंगला, एफडी, डॉलर, गाड़ी और जेवर बरामद
दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स कारोबारी को प्रेम-जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला और उसके पति ने कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और करीब 2 करोड़ रुपये की वसूली की। मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने 1.65 करोड़ की संपत्ति जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दुर्ग। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक नामी ज्वेलर्स कारोबारी को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है, जिसमें नकदी, एफडी, जेवर, वाहन और विदेशी मुद्रा शामिल है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 13 जून को एक 60 वर्षीय सराफा व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कारोबारी ने बताया कि आरोपी महिला नीलिमा लहरे उर्फ यादव और उसके पति आनंद ने मिलकर 5 साल पहले साजिश रची थी। महिला ने कारोबारी को विश्वास में लेकर अपने घर बुलाया, जहां उसने आपत्तिजनक हरकतें की और उसका पति छिपकर वीडियो बना रहा था।

इसके बाद दंपती ने उस वीडियो के जरिये कारोबारी को बदनाम करने की धमकी दी। कारोबारी से 2 करोड़ रुपये अलग-अलग माध्यमों से वसूले गए, जिसमें नगदी, सोने-चांदी के जेवर, विदेशी डॉलर और अन्य कीमती सामान शामिल था। आरोपी दंपती की मांगें बढ़ती रहीं और कारोबारी अंततः पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस जांच के दौरान आरोपी दंपती से 16.45 लाख रुपये नगद, 80.5 लाख के गहने, 25 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट, 35 लाख का बंगला, 8 लाख की कार, 2 दोपहिया वाहन, 100 अमेरिकी डॉलर और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
साक्ष्य के रूप में कारोबारी ने मोबाइल चैट्स, वॉइस रिकॉर्डिंग और एक लिखित एग्रीमेंट भी पुलिस को सौंपे, जिनके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में नीलिमा और आनंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।