
हमले से पहले अराक और खोंडब शहरों को खाली करने की दी गई थी चेतावनी; ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका, इजराइल के भी 24 नागरिकों की जान गई
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते संघर्ष ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है। इजराइली सेना ने ईरान के अराक हैवी वॉटर रिएक्टर पर हवाई हमला कर दिया है। हमले से पहले स्थानीय नागरिकों को शहर खाली करने की चेतावनी दी गई थी। यह हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम की रीढ़ माने जाने वाले ठिकानों को कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है।
तेहरान/यरुशलम (ए)। इजराइल और ईरान के बीच जारी भीषण संघर्ष के सातवें दिन, इजराइली सेना ने ईरान के अराक हैवी वॉटर रिएक्टर पर मिसाइल हमला कर दिया है। यह रिएक्टर ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां हैवी वॉटर के जरिए प्लूटोनियम उत्पादन की क्षमता मानी जाती है।
हमले से पहले अराक और पास के खोंडब शहर के नागरिकों को चेतावनी देकर क्षेत्र खाली करने को कहा गया था। खोंडब, जहां IR-40 रिएक्टर स्थित है, अराक से लगभग 40 किलोमीटर दूर है और अंतरराष्ट्रीय निगरानी में रहता है।
हालांकि इस हमले से हुए प्रत्यक्ष नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन वॉशिंगटन स्थित एक मानवाधिकार संगठन का दावा है कि अब तक ईरान में 639 लोग मारे जा चुके हैं और 1329 लोग घायल हुए हैं। वहीं इजराइल ने भी अब तक 24 नागरिकों की मौत की पुष्टि की है।
इजराइल की यह कार्रवाई ईरान के परमाणु हथियार निर्माण को रोकने की रणनीति के तहत देखी जा रही है। वहीं ईरान की ओर से इस हमले को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।