नईदिल्ली(ए)। एअर इंडिया मध्य जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों के परिचालन में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी। एक बयान में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि वह अतिरिक्त एहतियात के तौर पर बड़े बोइंग 777 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाएगी।
पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही
एअर इंडिया ने हाल ही में परिचालन संबंधी परेशानी का सामना किया है। पिछले छह दिनों में इसकी कम से कम 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हुई हैं। जारी बयान में कहा गया है कि इंजीनियरिंग स्टाफ और एअर इंडिया के पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही है।
इस बीच एअर इंडिया ने रख-रखाव और तकनीकी कारणों से बुधवार को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद कर दिया। इनमें से दो उड़ानें यात्रियों के विमान में चढ़ने के बाद रद की गईं। एयरलाइन ने कहा है कि उसे 18 जून की अपनी टोरंटो-दिल्ली उड़ान एआइ188 को रख-रखाव और परिचालन के लिए निर्धारित मानदंडों के तहत रद करना पड़ा। उड़ान रद होने के बाद विमान में पहले से सवार यात्रियों को उतार दिया गया। इसके अलावा दुबई से दिल्ली की उड़ान एआइ 996 को तकनीकी कारणों से रद कर दिया गया।