शराब दुकान के बाहर गाली-गलौज और धमकी के बाद दो युवकों को छावनी पुलिस ने तलवार सहित किया गिरफ्तार
भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक्शन मूवी जैसा सीन देखने को मिला। दो युवक तलवार लहराते हुए शराब दुकान के सामने गालियां बकते और दहशत फैलाते नजर आए। लेकिन ये फिल्मी सीन ज्यादा देर नहीं चला — छावनी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया।
भिलाई। शहर की सड़कों पर जब कोई तलवार लेकर खुलेआम कानून को ललकारे, तो पुलिस का एक्शन तय है। ठीक ऐसा ही हुआ भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में, जहां नंदनी रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने शुक्रवार की शाम दो युवक ‘शेर’ बनकर दहाड़ रहे थे।
एक तरफ हाथ में चमकती तलवार, दूसरी तरफ गालियों की बौछार। शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पैसे की मांग, और तलवार लहराकर आम नागरिकों को धमकाने का दुस्साहस दिखा रहे थे ये दोनों। शिकायत मिलते ही प्रार्थी टेकेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस ने बिना समय गंवाए टीम रवाना की और चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपियों को काबू में लिया। तलाशी में एक लोहे की धारदार तलवार जब्त की गई।
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम हैं:
अकरम खान, निवासी: शीतला मंदिर के पास, कैम्प 02, भिलाई
बंटी खान उर्फ अजीम, निवासी: मछली मार्केट, कैम्प 02, भिलाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर भादवि की धारा 119(1), 296, 351(3), 115(2) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। तलवार को मौके से जब्त कर, दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी छावनी, उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक उमेश गंगराले, तथा आरक्षक आकाश तिवारी, महताब अहमद और धर्मेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।