
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने कनेक्शन दिलाने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांगी, शिकायत के बाद ACB ने लोरमी में रंगे हाथों दबोचा
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की एक और कार्रवाई सामने आई है। बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर (JE) एक ग्रामीण से बिजली कनेक्शन के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। समझौता 15 हजार में हुआ, लेकिन प्रार्थी ने ACB से शिकायत कर दी। नतीजा—जेई को कार में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर ने ग्राम पाली निवासी नंद कुमार साहू से उसके घर के बिजली कनेक्शन के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
नंद कुमार ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन JE कृष्ण कुमार गुप्ता ने 11 जून को उनके घर पहुंचकर आरोप लगाया कि वे अवैध रूप से बिजली चला रहे हैं। इसके बाद उसने तार काट दिए और कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। जब नंद कुमार ने यह रकम देने से इनकार किया, तो बात 15 हजार रुपए में तय हुई।
हालांकि, नंद कुमार ने रिश्वत न देने और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होने का निर्णय लिया। उन्होंने बिलासपुर ACB में शिकायत दर्ज कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ACB ने JE को पकड़ने की योजना बनाई। 20 जून को, जैसे ही नंद कुमार ने 15 हजार रुपए JE को सौंपे और वह रकम अपनी कार के डैशबोर्ड में रखने लगा, तभी पहले से तैनात ACB टीम ने उसे पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की रकम भी जब्त कर ली गई और JE के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। ACB अधिकारियों ने बताया कि यह मुंगेली जिले में पिछले छह महीनों में पांचवीं बड़ी घूसखोरी की कार्रवाई है। इससे साफ है कि जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज हो चुका है।