
कोल्ड ड्रिंक की बोतल में लाया था शराब, कहा– ‘मैं तो रिटायर हो चुका हूं’; रंगे हाथ पकड़े जाने पर हुआ सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने क्लास के अंदर बच्चों के सामने ही शराब का सेवन किया। नशे की हालत में शिक्षक ने खुद को रिटायर्ड बताते हुए गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।
बालोद. बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम चिपरा स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधानपाठक सरजू राम ठाकुर नशे की हालत में स्कूल पहुंचे। वे कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब भरकर लाए थे और बच्चों के सामने ही क्लास में बैठकर शराब पीते हुए पाए गए।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने जब उनकी हालत देखी तो नाराज होकर भाजपा नेताओं को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिन्हा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और प्रधानपाठक को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में शिक्षक ने लापरवाही से कहा, “मैं तो रिटायर हो चुका हूं।”
वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग की तत्काल कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने सरजू राम ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई। शिक्षक के खिलाफ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
ब्लड सैंपल लेकर जांच शुरू
खंड शिक्षा अधिकारी रोहित सिन्हा ने बताया कि आरोपी शिक्षक का ब्लड सैंपल लिया गया है ताकि शराब के सेवन की पुष्टि की जा सके। फिलहाल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौंडी कार्यालय निर्धारित किया गया है।