
- सात आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज, गश्त के दौरान गिरफ्तार
- एसीसीयू और स्थानीय थानों की संयुक्त कार्रवाई, 11 आदतन अपराधियों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
दुर्ग। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दुर्ग पुलिस ने बुधवार को एक बड़ा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस की एसीसीयू टीम और थानों की संयुक्त कार्यवाही के तहत अवैध हथियार लेकर घूम रहे 18 अपराधियों को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा की गई सघन तलाशी और पूछताछ के दौरान 7 आरोपियों के पास से धारदार व अवैध हथियार बरामद हुए, जिनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, 11 आदतन बदमाशों के विरुद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई (धारा 151 जा.फौ.) की है।
🔍 प्रमुख गिरफ्तारियां और स्थान:
थाना दुर्ग: अप.क्र. 301/2025 – प्रदीप कौशल (गैती डबरी) अप.क्र. 302/2025 – विक्की भुनेश्वर उर्फ बाबू (ग्रीन चौक)
थाना पद्यनाभपुर:
- अप.क्र. 211/2025 – होमेन्द्र सिंह चौहान (उरला फाटक) थाना पुलगांव:
- अप.क्र. 242/2025 – जगजीत सिंह (रामनगर सिकोला) चौकी अंजोरा:
- अप.क्र. 241/2025 – मनीष निषाद (सिकोला भाठा) चौकी जेवरा सिरसा:
- अप.क्र. 243/2025 – कृष्णा नागवंशी (ग्रीन चौक) थाना मोहन नगर:
- अप.क्र. 289/2025 – दीपक मेश्राम (बी.डी. कॉलोनी उरला)
- 11 व्यक्तियों पर 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।