
-
कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने जताया विरोध, चेताया – जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे चक्काजाम
-
अवैध शराब से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर संकट, ग्रामीणों ने पुलिस से मांगी सख्त कार्रवाई
-
शराब कारोबारियों का आतंक – पेयजल नलों को भी किया क्षतिग्रस्त, गांव में पैदा हुई जल संकट की स्थिति
दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत बोरवाय गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर 27 जून को जामगांव-आर थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो चक्काजाम किया जाएगा।
दुर्ग. पाटन ब्लॉक के बोरवाय गांव में अवैध शराब के कारोबार को लेकर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। लंबे समय से पुलिस प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जामगांव-आर थाने का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। खासकर युवा और बुजुर्ग वर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं। ग्राम पंचायत की महिला प्रतिनिधियों ने बताया कि इस गोरखधंधे की वजह से बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप – पेयजल व्यवस्था को भी किया बाधित
गांव वालों ने यह भी कहा कि शराब बेचने वालों का आतंक इस हद तक बढ़ गया है कि उन्होंने गांव के सभी नल तोड़ दिए हैं, जिससे पानी की भारी किल्लत हो गई है। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि कई बार पुलिस को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। यदि इस बार भी ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो सड़क पर उतर कर चक्काजाम किया जाएगा।
पुलिस ने दिया जांच का भरोसा
दुर्ग पुलिस की प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि सरपंच सहित गांव के अन्य जनप्रतिनिधि शिकायत लेकर आए थे। दो-तीन संदिग्ध लोगों के नाम शिकायत में शामिल हैं। मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।