चीखता रहा त्रिलोचन, साथी नहीं बचा सके जान; कुटेसर गांव की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 घंटे तक धधकता रहा कारखाना, 16 मजदूरों ने दौड़कर बचाई जान
रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित कुटेसर गांव में फोम फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिसमें 18 वर्षीय मजदूर त्रिलोचन ध्रुव की दर्दनाक मौत हो गई। आग की चपेट में आने से वह जिंदा जल गया, जबकि मौके पर मौजूद 16 से अधिक मजदूर किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे।
रायपुर, 28 जून 2025। शहर के बाहरी इलाके कुटेसर गांव स्थित एक फोम फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक लगी आग ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। घटना में 18 वर्षीय मजदूर त्रिलोचन ध्रुव की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगते ही त्रिलोचन मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, मगर फैक्ट्री में मौजूद कोई भी साथी मजदूर उसे आग से बाहर नहीं निकाल सका।

त्रिलोचन ध्रुव, धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र का निवासी था और अन्य 17 मजदूरों के साथ फैक्ट्री में कार्यरत था। जैसे ही आग ने विकराल रूप लिया, अन्य मजदूर तुरंत फैक्ट्री से भागकर बाहर निकल गए। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री की पूरी इमारत करीब 3 घंटे तक जलती रही।
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं, लेकिन तब तक त्रिलोचन की जान नहीं बचाई जा सकी। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मजदूरों के परिजनों और ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।