
10 साल पुराने फरार आरोपी की गिरफ्तारी, सभी वारंटियों के फिंगर प्रिंट लेकर तैयार किया गया डाटा बेस
दुर्ग पुलिस ने जिले भर में फरार और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया। 29-30 जून की रात को पूरे जिले में समन्वित दबिश देकर 167 वारंटों की तामीली की गई। यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक बनी, बल्कि वर्षों से लंबित मामलों में भी गति लाई गई।
दुर्ग। जिले में फरार और वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए दुर्ग पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया। 29 से 30 जून की दरम्यानी रात जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में विशेष टीमों के माध्यम से वारंटियों की तलाश की गई। 167 वारंटों की तामीली कर पुलिस ने अपराधियों को सख्त संदेश दिया है।
इस अभियान के तहत 112 स्थायी वारंट और 55 गिरफ्तारी वारंट निष्पादित किए गए। खास बात यह रही कि थाना वैशाली नगर से 10 वर्षों से फरार एक पुराने वारंटी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में लाया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। सभी गिरफ्तार वारंटियों के फिंगर प्रिंट लेकर उनका डाटा बेस तैयार किया गया है, जिससे भविष्य में उनकी निगरानी और जांच कार्यों में आसानी होगी।
इस अभियान में जिले के सभी थाना स्टाफ के अलावा एसीसीयू टीम की भी सक्रिय भागीदारी रही। अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा, ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके और जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।