नवा रायपुर के मेडिकल कॉलेज को अवैध मान्यता दिलाने के प्रयास का भंडाफोड़, 55 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी; 6 राज्यों में 40 से अधिक ठिकानों पर छापे
मेडिकल शिक्षा व्यवस्था में गहराए भ्रष्टाचार पर CBI ने बड़ा प्रहार किया है। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित एक मेडिकल कॉलेज की मान्यता रिपोर्ट में हेरफेर करने के आरोप में तीन डॉक्टरों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया।
रायपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत मेडिकल कॉलेज की मान्यता रिपोर्ट में हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के पदाधिकारियों ने मेडिकल काउंसिल से मान्यता पाने के लिए रिश्वत का सहारा लिया।
CBI को मिली पुख्ता जानकारी के बाद एक ट्रैप ऑपरेशन के तहत तीन डॉक्टरों समेत कुल छह लोगों को 55 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इन सभी आरोपियों को बुधवार को रायपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। CBI के अनुसार, संस्थान के अधिकारी और बिचौलिए निरीक्षण प्रक्रिया में लगे डॉक्टरों से संपर्क कर उन्हें रिपोर्ट पक्ष में करने के लिए मना रहे थे। इस साजिश का मकसद था मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से कॉलेज को अवैध तरीके से मान्यता दिलवाना।
CBI ने सोमवार को इस मामले में देश के 6 राज्यों — कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश — में 40 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान कई डिजिटल डिवाइस, नकद दस्तावेज, रिकॉर्डिंग और संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया कि आरोपी लंबे समय से सिस्टम को प्रभावित करने की रणनीति पर काम कर रहे थे।
CBI ने कहा कि यह सिर्फ एक मामला नहीं, बल्कि मेडिकल शिक्षा में भ्रष्टाचार की जड़ों तक पहुंचने का प्रयास है। इस ऑपरेशन को भविष्य की पारदर्शी मेडिकल शिक्षा प्रणाली की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। मामले की जांच और गहन पूछताछ जारी है।