
रक्षा सचिव, डिप्टी एनएसए और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे शेखर दत्त का 80 वर्ष की उम्र में निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
देश के प्रख्यात प्रशासनिक अधिकारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का सोमवार को 80 वर्ष की आयु में दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रशासनिक सेवा से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक के विभिन्न उच्च पदों पर अपनी दक्षता का परिचय देने वाले श्री दत्त को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
रायपुर| छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शेखर दत्त का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर 80 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे और स्वास्थ्य में लगातार गिरावट देखी जा रही थी।
शेखर दत्त 1969 बैच के आईएएस अधिकारी थे और उन्होंने केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दीं। वे भारत सरकार में रक्षा सचिव रहे, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के डिप्टी पद पर भी कार्यरत रहे। उनका प्रशासनिक अनुभव न केवल व्यापक रहा, बल्कि उन्होंने हर भूमिका में निष्पक्षता, दक्षता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।
2010 से 2014 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने राज्य में प्रशासनिक सुधार, सामाजिक समरसता और जनहित के निर्णयों में अहम भूमिका निभाई। वे एक विजनरी नेता और नीतिगत दिशा देने वाले मार्गदर्शक माने जाते थे।
उनके निधन पर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री, राज्यपाल, पूर्व अधिकारीगण और सहयोगियों ने उन्हें एक कुशल प्रशासक, सच्चे देशभक्त और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध व्यक्तित्व बताया। परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से श्रद्धांजलि देने की तैयारियाँ की जा रही हैं।