- न्यूज़ पोर्टल बना धोखाधड़ी का नकाब, आईडी और खातों का बना फर्जी नेटवर्क
- ऑनलाइन सट्टा एप्स से करोड़ों की कमाई, अब तक दो आरोपी गिरफ्तार
- लग्ज़री कार जब्त, करोड़ों की संपत्ति कुर्की की तैयारी में पुलिस
वेब पत्रकारिता की आड़ में सट्टेबाज़ी का जाल! सुपेला पुलिस ने ऐसे ऑनलाइन ठग को गिरफ्तार किया है जो न्यूज़ पोर्टल के नाम पर अवैध सट्टा एप्स का संचालन कर रहा था। आरोपी ने सीम और बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। अब पुलिस उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को दबोचा है, जो डिजिटल पत्रकार के भेष में करोड़ों की ऑनलाइन सट्टेबाज़ी चला रहा था। आरोपी गोविंदा चौहान अपने साथी रविकांत मिश्रा के साथ मिलकर युवाओं को लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता और फिर उन खातों को सीम कार्ड से लिंक कर फर्जी आईडी तैयार करता था।
इन आईडी और खातों का उपयोग कर ‘रोजनामचा’ और ‘खबर छत्तीसगढ़’ जैसे वेब पोर्टलों की आड़ में वह ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा एप्स से अवैध लेन-देन करता रहा। जांच में खुलासा हुआ कि इन खातों से करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है।
पुलिस ने आरोपी की ₹18 लाख की हुंडई वेरना कार जब्त कर ली है, जो अवैध कमाई से खरीदी गई थी। इसके साथ ही आरोपी की चल-अचल संपत्तियों को भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह बड़े पैमाने पर आईटी और बैंकिंग फ्रॉड में भी शामिल हो सकता है। इससे पहले इस केस में रविकांत मिश्रा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर अब गोविंदा को पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस रिमांड में आरोपी से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज़ कर दी गई है।