ग्रामीण थानों से शहर की कमान संभालने आ रहे अधिकारी, रक्षित केंद्र के 2 इंस्पेक्टरों को भी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी
रायपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेश पर 27 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है, जिनमें कई अफसरों को नई चुनौतियों के साथ शहरी थानों की कमान सौंपी गई है।
रायपुर। रायपुर पुलिस विभाग में मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने 27 थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस तबादले सूची में खास बात यह है कि कई थाना प्रभारी जो अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात थे, उन्हें राजधानी के शहरी थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही रक्षित केंद्र में पदस्थ दो निरीक्षकों को भी थानों की कमान दी गई है, जो अब सीधे फील्ड ड्यूटी में नजर आएंगे।

यह प्रशासनिक निर्णय पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार, शहरी व ग्रामीण पुलिसिंग का संतुलन बनाए रखने और अनुभव साझा करने की दृष्टि से लिया गया है। SSP ने स्पष्ट किया कि यह तबादले पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं।
पुलिस विभाग के आंतरिक सूत्रों का मानना है कि आगामी त्योहारों, बढ़ती कानून व्यवस्था की चुनौतियों और मॉनसून सीजन में आने वाली संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए ये बदलाव रणनीतिक तौर पर बेहद जरूरी थे।