
कोरबा में रेलवे कर्मचारी बहे, रायगढ़ के घरों में घुसा पानी; बस्तर में लैंडस्लाइड से ट्रेनों की आवाजाही ठप, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दी चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 33 जिलों में यलो अलर्ट और 6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। कोरबा में एक रेलवे कर्मचारी के बहने और रायगढ़ में घरों में पानी घुसने की खबर है। वहीं बस्तर में लैंडस्लाइड के कारण रेलमार्ग प्रभावित हुआ है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है। राज्य के 33 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर जिलों को “एरिया ऑफ कंसर्न” घोषित करते हुए बाढ़ की चेतावनी दी गई है।
राज्य में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, खासकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में। मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति आने वाले एक सप्ताह तक बनी रह सकती है।
गुरुवार को प्रदेश के 114 अलग-अलग स्थानों पर बारिश दर्ज की गई, जिसमें औसतन 26.75 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। रायगढ़ जिले में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। दुर्गा विहार कॉलोनी, विनोबा नगर सहित कई मोहल्लों के घरों में पानी घुस गया है। कोरबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक रेलवे कर्मचारी भारी बहाव में बह गया। उसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इधर, बस्तर क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते कोरापुट-किरंदुल रेललाइन पर भूस्खलन हो गया है। मिट्टी और चट्टानें पटरियों पर गिर गईं, जिससे यह रेलमार्ग बाधित हो गया है। किरंदुल-विशाखापट्टनम और हीराखंड एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेल विभाग द्वारा रूट को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन दल अलर्ट पर हैं और लोगों से अपील की गई है कि आवश्यक न हो तो बाहर न निकलें और नदियों-नालों के पास न जाएं।