
ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से बाजार दबाव में; बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में हल्की तेजी, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार दबाव में नजर आया। सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 83,100 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 अंक टूटकर 25,350 के स्तर पर आ गया। बाजार में बिकवाली का असर खासकर ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिला।
भारतीय शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के साथ खुले। सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 83,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 50 अंक टूटकर 25,350 पर है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। ट्रेंट का शेयर सबसे अधिक 10% लुढ़का है, जबकि टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा में लगभग 2% की गिरावट आई है। हालांकि, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों में 1.5% तक की बढ़त देखी गई है।
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। NSE के ऑटो, मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर दबाव में रहे। दूसरी ओर, IT, फार्मा, मीडिया और रियल एस्टेट शेयरों में हल्की तेजी देखी गई।
एशियाई बाजारों का रुख भी मिला-जुला रहा। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.11% की तेजी के साथ 39,828 पर पहुंचा, जबकि कोरिया का कोस्पी 1.55% टूटकर 3,068 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.72% की गिरावट के साथ 23,897 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41% ऊपर 3,475 पर ट्रेड कर रहा है।
3 जुलाई को अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला रुझान रहा। डाउ जोन्स 0.77% टूटकर 44,829 पर बंद हुआ, वहीं नैस्डेक कंपोजिट 1.02% चढ़कर 20,601 और S&P 500 0.83% बढ़कर 6,279 पर बंद हुआ।
निवेशकों की बात करें तो 3 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,481.19 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,333.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की। जून माह में FIIs की कुल शुद्ध खरीदारी 7,488.98 करोड़ रही, जबकि DIIs ने ₹72,673.91 करोड़ के शेयर खरीदे।
इससे पहले, गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। सेंसेक्स 400 अंक चढ़ने के बाद अंत में 170 अंक फिसलकर 83,239 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 48 अंकों की गिरावट रही और यह 25,405 पर बंद हुआ। प्रमुख गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्स शामिल रहे, जबकि मारुति, इंफोसिस और NTPC में खरीदारी दर्ज की गई।