दोपहिया से घर लौट रहे थे पति-पत्नी, शादी को हुए थे मात्र दो महीने; गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, ट्रक चालक फरार
भिलाई । रविवार की रात शहर में एक हृदय विदारक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती की जान चली गई। कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28) और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) स्कूटी से लौट रहे थे, जब रायपुर-दुर्ग फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के सिर ट्रक के पहियों के नीचे आकर कुचल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, शादी के बाद यह पहला मौका था जब दोनों खुर्सीपार स्थित मौसी के घर भोजन के निमंत्रण पर गए थे। रात को लौटते समय यह हादसा पावर हाउस ओवरब्रिज के पास आईटीआई चौक पर हुआ। परिजन बताते हैं कि मौसी ने रात अधिक होने के कारण रुकने का आग्रह किया था, लेकिन दोनों घर लौटने की जिद पर अड़े रहे।
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। एम्बुलेंस समय पर न पहुंचने से शवों को पुलिस वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जिससे नाराज परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को समझाइश देकर हालात नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक व फरार चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है।