2007 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी यशवंत कुमार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सौंपी गई नई जिम्मेदारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार भी रहेंगे उनके पास
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 2007 बैच के IAS अधिकारी यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर की गई है। वे अपने वर्तमान पद के साथ इस नई भूमिका का भी निर्वहन करेंगे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ IAS अधिकारी यशवंत कुमार (बैच 2007) को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के आधार पर सौंपी गई है। वर्तमान में यशवंत कुमार सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर कार्यरत हैं, और अब वे दोनों जिम्मेदारियाँ एक साथ संभालेंगे।
इस बदलाव के तहत, हिमांशु गुप्ता (IAS, 2007) को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। अब वे केवल विभाग के सचिव के रूप में कार्य करेंगे।
यह प्रशासनिक बदलाव आगामी चुनावी तैयारियों और निर्वाचन कार्यों की कुशलता से निगरानी सुनिश्चित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।