गांव में बिखरा विमान का मलबा, शव के टुकड़े मिले; पिछले 5 माह में तीसरी जगुआर दुर्घटना
राजस्थान के चूरू जिले में सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। विमान का मलबा गांव के खेतों में दूर-दूर तक फैल गया, और शव के क्षत-विक्षत टुकड़े घटनास्थल पर बिखरे मिले। शुरुआती जानकारी के अनुसार पायलट तकनीकी खराबी के कारण समय रहते इजेक्ट नहीं कर पाए।
राजस्थान (ए)। राजस्थान के चूरू जिले में सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। यह हादसा जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में हुआ, जहाँ विमान खेतों में गिरा और तेज धमाके के साथ ध्वस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट और को-पायलट दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

चूरू एसपी जय यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर राजलदेसर पुलिस पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है। मलबे के पास से वायुसेना के पायलटों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया। सेना सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था और यह एक ट्विन सीटर जगुआर जेट था, जिसका उपयोग आमतौर पर ट्रेनिंग मिशन के लिए किया जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले उन्हें आकाश में विमान की तेज आवाज और कंपन महसूस हुई, इसके कुछ ही क्षणों बाद तेज धमाके की आवाज आई और फिर धुएं का गुबार उठता दिखा। लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों में यह तीसरी बार है जब जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ है, जिससे इस श्रृंखला पर सवाल उठने लगे हैं। हादसे के कारणों की वायुसेना द्वारा जांच शुरू कर दी गई है, और विस्तृत जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही दी जाएगी।