-
गली-मोहल्लों की दुकानों से चल रहा था नशे का धंधा
-
पुलिस ने पकड़ा 7 लाख रुपए से ज्यादा का नशीला सामान
-
बिना लाइसेंस बेच रहे थे ई-सिगरेट, हुक्का फ्लेवर और पार्ट्स
-
पान ठेलों और डेली नीड्स के दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई
दुर्ग-भिलाई में नशे के कारोबार ने पान ठेलों और डेली नीड्स की दुकानों की आड़ में गहरी जड़ें जमा ली थीं। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इस अवैध गतिविधि का पर्दाफाश किया है। सात स्थानों पर छापे मारकर सात दुकानदारों को पकड़ा गया और लगभग 7 लाख रुपये मूल्य की अवैध हुक्का सामग्री जब्त की गई।
भिलाई। छोटे-छोटे ठेले, पान की दुकानों और किराना जैसी दिखने वाली “डेली नीड्स” की आड़ में दुर्ग-भिलाई में तंबाकू युक्त हुक्का और ई-सिगरेट का बड़ा नेटवर्क पनप रहा था। शहर की जनता को धीरे-धीरे नशे की लत में धकेला जा रहा था।
08 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के आदेश पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक सुनियोजित ऑपरेशन चलाकर भिलाई नगर, मोहन नगर, सुपेला और स्मृति नगर थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की।
🧨 मुख्य खुलासे:
🔹 मोहन नगर – स्टेशन रोड पर स्थित एसएसडी डेली नीड्स से ₹3.52 लाख की हुक्का सामग्री व ई-सिगरेट जब्त। संचालक रोहित जसवानी गिरफ्तार।
🔹 भिलाई नगर – गुलेरी पान दुकान से संचालक अंकित उपाध्याय द्वारा चोरी-छिपे हुक्का पिलाने का मामला सामने आया।
🔹 सुपेला – प्यूमेल डेली नीड्स के संचालक हरिश तलरेजा से हुक्का फ्लेवर और पार्ट्स जब्त।
🔹 स्मृति नगर – वंश पान पैलेस, कैलाश डेली नीड्स, लक्की चंदानी, लक्ष्मीकांत दुबे — सभी से हुक्का सामग्री बरामद।
इन सभी से जब्त की गई सामग्री में शामिल हैं:
- फ्लेवर्ड हुक्का तंबाकू
- हुक्का पाइप्स और पार्ट्स
- इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट
- अन्य प्रतिबंधित नशीली वस्तुएं
कोई लाइसेंस नहीं, केवल धंधा!
पूछताछ में किसी भी आरोपी के पास वैध लाइसेंस या परमिट नहीं पाया गया। सभी पर कोटपा एक्ट की धारा 4(क) व 21(क) के तहत मामला दर्ज कर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
पुलिस का संदेश:
“शहर में नशे के नेटवर्क को किसी भी कीमत पर नहीं पनपने देंगे। युवाओं को बर्बादी की ओर ले जाने वाले इन धंधों पर अब लगातार शिकंजा कसा जाएगा।”
— वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग