- डूण्डेरा-मोरिद मार्ग पर सुनियोजित ढंग से अंजाम दी गई थी वारदात
- सीसीटीवी व मोबाइल लोकेशन के विश्लेषण से अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
- हत्या के बाद हाईवा ड्राइवर से भी की गई थी लूट, स्कॉर्पियो व हथियार जब्त
- एक अपचारी बालक सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार, कुछ अब भी फरार
दुर्ग | डूण्डेरा-मोरिद मार्ग पर 7 जुलाई की रात एक 20 वर्षीय युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। स्कूटी से जा रहे युवक राजकुमार यादव की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। इस मामले में एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे पहले से लूट की योजना बनाकर सुनसान रास्ते को चुनते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो, चाकू, मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
तकनीकी जांच से मिली कामयाबी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 1500 मोबाइल टावर लोकेशन की जांच की। साथ ही, मृतक के मरणासन्न बयान व प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के आधार पर राजकिशोर वैष्णव, लोकेश सारथी, उमेश टण्डन, निखिल ठाकुर व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण
घटना रात लगभग 9 बजे की है, जब राजकुमार यादव स्कूटी से डूण्डेरा-मोरिद मार्ग से गुजर रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी स्कॉर्पियो में सवार आरोपियों ने उसे रोका और लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू और पेचकस से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजकुमार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हत्या के तुरंत बाद, आरोपियों ने पास से गुजर रहे एक हाईवा ड्राइवर से भी लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- लोकेश सारथी उर्फ भांचा (19 वर्ष)
- राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू (20 वर्ष)
- उमेश टण्डन (19 वर्ष)
- निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी
- एक अपचारी बालक
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी पैसों की तंगी और मौज-मस्ती के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। यह भी पता चला कि इन आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरामद सामग्री में शामिल:
- एक स्कॉर्पियो वाहन (राजकिशोर के कब्जे से)
- एक चाकू (लोकेश के पास से)
- एक मोबाइल फोन (निखिल के पास से)
- अन्य वारदात में प्रयुक्त सामान