शिवनाथ नदी उफान पर, कवर्धा में आकाशीय बिजली से किशोर की मौत; 33 जिलों में बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश और 9 जिलों में अचानक बाढ़ की आशंका जताई है। वहीं कवर्धा में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई है। शिवनाथ नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के कारण कई जलाशयों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर जोर पकड़ चुका है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर सहित 9 जिलों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे इन जिलों के लिए बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं।
इसी के साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, महासमुंद और गरियाबंद सहित 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। वहीं रायपुर, बेमेतरा, और कबीरधाम समेत 13 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों के भीतर कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सहित 21 जिलों में तेज बारिश की आशंका है। इसके अलावा रायगढ़, बलौदाबाजार, जशपुर सहित 12 जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट प्रभावशील है।
कवर्धा में बिजली गिरने से किशोर की मौत
बुधवार को कवर्धा जिले के भौराटोला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
शिवनाथ नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर
राजनांदगांव में शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बारिश की तीव्रता के कारण चार जलाशयों से कुल 36,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है:
- 20,000 क्यूसेक – मोंगरा बैराज
- 10,800 क्यूसेक – घुमरिया नाला बैराज
- 5,200 क्यूसेक – सूखा नाला बैराज
- 600 क्यूसेक – खातू टोला बैराज
राजनांदगांव में इस सीजन में अब तक 250 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 10 मिमी अधिक है। इसमें से 156 मिमी बारिश सिर्फ पिछले चार दिनों में हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 11 जुलाई से बारिश की रफ्तार में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि, अगले 24 घंटे राज्य के कई हिस्सों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे।