छावनी थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, महाराष्ट्र निवासी आरोपी नरेन्द्र महेश्वरी न्यायिक रिमांड पर
भिलाई के दो प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकानों में नकली सोने के टॉप्स देकर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को राजेश पाठक बताकर दुकानदारों से चांदी के सिक्के और अंगूठी ठगी थी। पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त चांदी के सिक्के भी बरामद कर लिए हैं।
भिलाई। छावनी थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर बड़ी ठगी का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने खुद को राजेश पाठक नाम से पहचान देकर शहर की दो ज्वेलरी दुकानों से नकली सोने के टॉप्स के बदले असली सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के हड़प लिए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनोज जैन (सहेली अलंकरण, जवाहर मार्केट, पावर हाउस) और पवन कुमार सोनी (न्यू अभिषेक ज्वेलर्स, सरकुलर मार्केट, भिलाई) ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई थीं। दोनों दुकानों में एक वृद्ध व्यक्ति आया, जिसने अपना नाम राजेश पाठक (उम्र करीब 65 वर्ष) बताया और नकली सोने के टॉप्स के बदले सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्के ले गया। शिकायतों के आधार पर छावनी थाना में अपराध क्रमांक 353/2025 और 355/2025, धारा 318(4) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का असली नाम नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी है, जो कि गोकुल टाउनशिप, विरार वेस्ट, महाराष्ट्र का निवासी है। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह धोखे से नकली टॉप्स के बदले असली गहने और चांदी के सिक्के ले गया था। चूंकि मामला अजमानतीय था, इसलिए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक वरुण देवता, सउनि विनय कुमार रजक एवं आरक्षक विकास की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने सतर्कता से कार्रवाई कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।