14 बिंदुओं पर हुई गहन समीक्षा, अपराध नियंत्रण और जवाबदेही पर दिया गया विशेष जोर
भिलाई। पुलिस नियंत्रण कक्ष, भिलाई में दुर्ग ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में एक अहम मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कानून व्यवस्था, लंबित मामलों, और जनता से जुड़े शिकायतों के त्वरित निराकरण पर गहन चर्चा की गई।
मुख्य फोकस पॉइंट रहे ये विषय:
- जनता व पुलिस के विरुद्ध लंबित शिकायतें
- विभागीय एवं प्राथमिक जांच की स्थिति
- 1 जुलाई 2024 से पहले के अपराधों की प्रगति
- चालान, धारा 173(8) के प्रकरण और NDPs एक्ट
- गुंडा/बदमाशों की निगरानी और जिलाबदर के केस
- NDPS के आरोपियों की संपत्ति की जब्ती और सफेमा एक्ट की कार्यवाही
- विधानसभा प्रश्नों की अद्यतन स्थिति और बाउंड ओवर कार्रवाई
एसएसपी अग्रवाल ने निर्देश दिए कि ऐसे सभी प्रकरणों का निपटारा निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए और फील्ड में कार्रवाई दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए पारदर्शी और समयबद्ध पुलिसिंग जरूरी है।
बैठक में एएसपी (शहर) श्री सुखनंदन राठौर, एएसपी (ग्रामीण) श्री अभिषेक झा, एएसपी (IUCAW) श्रीमती पद्मश्री तंवर, सीएसपी दुर्ग श्री एलेक्जेंडर किरो, सीएसपी भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी छावनी श्री हरीश पाटिल, डीएसपी अजय सिंह, विनोद मिंज, चंद्रप्रकाश तिवारी सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए, और हर कार्रवाई का दस्तावेजी रिकॉर्ड रखा जाए। पुलिस विभाग के कार्यों में गुणवत्ता और जवाबदेही को बनाए रखने की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर साबित हो सकती है।