श्रीनाथ पाव भाजी सेंटर से हुई थी बाइक चोरी, मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। थाना भिलाई नगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (CG 07 BW 9546) को बरामद कर लिया है। यह कार्यवाही सशक्त ऐप और मुखबिर की तत्परता के जरिए अंजाम दी गई। पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों—गुलशन कुमार साहू और तुलेश्वर निर्मलकर—को गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक जब्त की है।
प्रार्थी मनीष रंगारी (उम्र 19, निवासी गौतम नगर, उरला) ने 23 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 मई की शाम को वह श्रीनाथ पाव भाजी (सिविक सेंटर) में काम के दौरान अपनी मोटर साइकिल पार्क कर दुकान चला गया था। रात 10 बजे लौटने पर उसने पाया कि वाहन चोरी हो चुका है। जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 आंकी गई।
मामले में अपराध क्रमांक 227/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। 11 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ़ रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी तुलेश्वर निर्मलकर ने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने वाहन को बेचने के लिए गुलशन कुमार साहू को सौंपा था। आरोपी की निशानदेही पर बाइक बरामद की गई। मामले में आगे धारा 317(5) बीएनएस जोड़ी गई है। दोनों आरोपियों को अपराध सिद्ध होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।