
पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कलाकारों का हुआ सम्मान, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में कहा कि शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि आज का शिक्षित युवा ही भविष्य का नेतृत्व करेगा और छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट शिक्षकों और सांस्कृतिक क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो किसी भी राष्ट्र को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और शिक्षा के क्षेत्र में पिछले दो दशकों में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। पहले जहां सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था, आज प्रदेश में 15 से अधिक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। IIT, NIT, IIM, और AIIMS जैसे राष्ट्रीय संस्थानों की उपस्थिति ने राज्य को शिक्षा का नया केंद्र बना दिया है।
अपने संबोधन में उन्होंने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए कहा कि एक समय था जब गांव के बच्चों को परीक्षा देने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता था, लेकिन आज हर गांव तक स्कूलों और कॉलेजों का विस्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार नई शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए लगातार प्रयासरत है। बस्तर जैसे क्षेत्रों में स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है और मेडिकल शिक्षा भी अब हिंदी में उपलब्ध है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के ‘विकसित राष्ट्र’ बनने की दिशा में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत वैश्विक मंच पर एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठा कायम कर रहा है और युवा पीढ़ी इस बदलाव की आधारशिला है।
इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में इन प्रतिभावान छात्रों की भूमिका निर्णायक होगी। वहीं, विधायक धरमलाल कौशिक ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों को बहुभाषी और बहुपरिप्रेक्ष्य में दक्ष बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है।
समारोह में वरिष्ठ चित्रकार राज सैनी ने मुख्यमंत्री साय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बनाई गई एक खास पेंटिंग भेंट की।
कार्यक्रम में पीएसवाय के प्रेसिडेंट डॉ. एस.के. मिश्रा, सलाहकार श्री महेंद्र गुप्ता, सीईओ श्रीमती शुभ्रा शुक्ला सहित अनेक शिक्षाविद्, गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।