
दीपक नगर स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने की छापेमारी, दस्तावेज खंगालने में जुटे अधिकारी
दुर्ग शहर में मंगलवार की सुबह उस समय हलचल मच गई, जब ईडी की टीम ने चर्चित होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर दबिश दी। कार्रवाई की खबर फैलते ही स्थानीय व्यापारी वर्ग में चिंता और कौतूहल का माहौल बन गया।
दुर्ग। शहर के प्रतिष्ठित होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के घर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अचानक दबिश दी। यह कार्रवाई दीपक नगर स्थित उनके निजी आवास पर की गई, जहां सुबह लगभग 6 बजे दो गाड़ियों में सवार अफसरों की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने सुरक्षा गार्ड से परिचय पत्र दिखाकर मुख्य दरवाजा खुलवाया और भीतर प्रवेश करते ही मकान को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने परिजनों को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए और घर में मौजूद दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी। इस दौरान किसी को भी बाहर जाने या संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई।
विजय अग्रवाल दुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित ‘सागर होटल’ के संचालक हैं और होटल व्यवसाय में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। हालांकि ईडी की इस छापेमारी के पीछे की ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि यह कार्रवाई संभवतः वित्तीय गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों से जुड़ी हो सकती है।
ईडी की टीम पूरे दिन घर में मौजूद दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच-पड़ताल में जुटी रही। इस कार्रवाई की खबर जैसे ही व्यापारी वर्ग और आस-पड़ोस में फैली, लोगों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कई व्यापारियों ने इस कार्रवाई को लेकर चिंता जताई है और इसे आने वाले समय के लिए ‘सख्त संकेत’ माना जा रहा है।