SECR का फैसला—दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर समेत कई जिलों के यात्रियों को फायदा; रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन पर भी विचार
कोरोना महामारी के चलते बंद की गईं 13 से अधिक लोकल ट्रेनें आज से दोबारा चालू हो रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा लिए गए इस निर्णय से रोज़ाना यात्रा करने वाले छात्रों, कर्मचारियों और ग्रामीण यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
दुर्ग/रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने कोरोना संक्रमण के दौरान बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद इन ट्रेनों का संचालन 15 जुलाई से पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार फिर से शुरू कर दिया गया है।
इन ट्रेनों के पुनः संचालन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे प्रमुख और ग्रामीण स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा होगी। खासकर उन यात्रियों को जो रोजाना कार्यस्थल, कॉलेज या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए लोकल ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं।
हाल ही में हुई सांसदों की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बंद ट्रेनों को पुनः शुरू करने की मांग उठाई थी। सांसदों ने यह भी शिकायत की थी कि स्थानीय रेलवे अधिकारी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देते। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सख्त लहजे में कहा था कि यदि संवाद नहीं होगा तो रेलवे के अधिकारी मुश्किल में पड़ सकते हैं।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने, कोरबा से दुर्ग के बीच तीन MEMU ट्रेनों की मांग, बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक विस्तारित करने तथा धमतरी, कुरूद, बालोद में रेल लाइन विस्तार व अभनपुर में आरक्षण केंद्र खोलने जैसी प्रमुख मांगें रखीं।
वहीं दूसरी ओर, जगदलपुर से चलने वाली 10 ट्रेनें आज (15 जुलाई) भी शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। ये ट्रेनें केवल कोरापुट (ओडिशा) तक जाएंगी और वहीं से लौटेंगी, किरंदुल या जगदलपुर नहीं आएंगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं, इसलिए लोकल ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा है। आने वाले समय में बाकी ट्रेनों के संचालन और नई ट्रेनों को लेकर भी विचार किया जाएगा।