अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट डायवर्ट; देश के कई हिस्सों में तबाही का मंजर
देश के कई राज्यों में भारी बारिश, बादल फटने, भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हालात गंभीर बने हुए हैं, वहीं अमरनाथ यात्रा भी खराब मौसम के चलते रोक दी गई है।
नई दिल्ली (ए)। देश भर में मानसून का प्रकोप कहर बनकर टूट रहा है। हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 106 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सरकारी व निजी संपत्तियों को 818 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। राज्य के कई क्षेत्रों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

बिहार के नालंदा जिले सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। झारखंड से आ रहे पानी के कारण फल्गु नदी उफान पर है। राज्य में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई, हालांकि अब तक इस मानसून में राज्य में औसतन 46% कम बारिश दर्ज की गई है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बीते एक हफ्ते से झमाझम बारिश जारी है। पिछले तीन दिनों में हुई लगातार बारिश के चलते बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। असम के दीमाहसाओ जिले में नेशनल हाईवे निर्माण कार्य के दौरान हुए भूस्खलन में दो लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। इधर, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी के बाद एहतियातन अमरनाथ यात्रा गुरुवार को स्थगित कर दी गई है।

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर के मुताबिक यात्रा शुक्रवार को मौसम के हालात के अनुसार फिर शुरू की जाएगी। फिलहाल पंचतरणी में रुके श्रद्धालुओं को BRO और पर्वतीय बचाव दलों की सहायता से बालटाल भेजा जा रहा है। अब तक 2.47 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।