
स्मार्टवर्क्स की जबरदस्त लिस्टिंग, विदेशी निवेशक बने बिकवाल; ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में हैं। आईटी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का असर दिखा, वहीं स्मार्टवर्क्स की मजबूत लिस्टिंग ने बाजार को नई दिशा दी। विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी बाजार पर भारी पड़ी।
मुंबई। गुरुवार, 17 जुलाई को शेयर बाजार में शुरुआत से ही दबाव देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 82,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 60 अंक फिसलकर 25,160 के करीब बना हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर लाल निशान में हैं। टेक महिंद्रा, जोमैटो (इटरनल) और ICICI बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की गिरावट आई है। वहीं SBI, टाटा मोटर्स और ट्रेंट जैसे कुछ चुनिंदा शेयरों में मामूली बढ़त बनी हुई है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 गिरावट में, 21 बढ़त में और 1 शेयर स्थिर है। फार्मा, रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर के कुछ शेयरों में 1% तक की तेजी देखी गई, जबकि IT और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर ने बाजार को नीचे खींचा।
स्मार्टवर्क्स की मजबूत एंट्री
ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स के शेयर आज BSE और NSE पर धमाकेदार अंदाज़ में लिस्ट हुए। BSE पर इसका शेयर ₹407 के इश्यू प्राइस से 7.15% ऊपर ₹436.10 पर और NSE पर 6.88% ऊपर ₹435 पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने इस इश्यू के ज़रिए 583 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली बनी चिंता
16 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,858 करोड़ रुपए के शेयर बाजार से निकाले, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,223 करोड़ रुपए की खरीदारी की। जुलाई में अब तक FII द्वारा 13,636 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है, वहीं DIIs ने 16,969 करोड़ की खरीदारी की है।
ग्लोबल संकेत मिले-जुले
एशियाई बाजारों में आज मिश्रित रुझान देखने को मिला। जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी नीचे हैं, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट थोड़ा ऊपर है। अमेरिका के प्रमुख इंडेक्स — डाउ जोन्स, नैस्डेक और S&P 500 कल बढ़त के साथ बंद हुए।
पिछला सत्र रहा था तेज़
गौरतलब है कि मंगलवार को सेंसेक्स 317 अंक की बढ़त के साथ 82,571 और निफ्टी 114 अंक चढ़कर 25,196 पर बंद हुआ था। उस दिन ऑटो, सरकारी बैंकिंग और आईटी सेक्टर में अच्छी तेजी रही थी।