
नगर निगम ने भाठागांव स्थित अवैध निर्माण पर की सख्त कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर भाइयों पर पुलिस का इनाम जारी
रायपुर में अपराध और सूदखोरी के काले धंधे को पनाह देने वाले तोमर बंधुओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने रविवार को भाठागांव में स्थित उनके अवैध ऑफिस को जमींदोज कर दिया। दोनों आरोपी बीते दो महीने से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। यह ऑफिस भाठागांव क्षेत्र में स्थित था, जहां से रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर द्वारा सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था। रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने नियम विरुद्ध बनाए गए इस दफ्तर को ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्यालय रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर पंजीकृत करवा रखा था। यहीं से कई लोगों को अवैध रूप से उधार देकर भारी ब्याज वसूला जाता था। पुलिस के अनुसार, दोनों भाई पिछले दो महीनों से फरार हैं और इन पर पुलिस द्वारा इनाम भी घोषित किया गया है। मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज है।
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “अपराधी चाहे किसी भी बड़े नेता के साथ फोटो खिंचवाए, कानून से बड़ा कोई नहीं होता। तोमर बंधुओं ने आम नागरिकों को लंबे समय से परेशान किया है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर ही सही जवाब है।”
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस सख्ती की सराहना की है।