
सीढ़ियों पर करंट की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस और प्रशासन ने बताया अफवाह को हादसे की वजह
हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। अफरातफरी में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की वजह करंट की अफवाह बताई जा रही है, जिसने मौके पर भय का माहौल पैदा कर दिया।
हरिद्वार (उत्तराखंड) (ए)। रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ अचानक अफरा-तफरी में बदल गई। सुबह 9:15 बजे के करीब मंदिर की सीढ़ियों पर करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिससे 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 29 अन्य घायल हो गए।
गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ थी। वहीं, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, “हमें शुरू में 35 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। सभी को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बाकी घायलों का इलाज जारी है।”
मनसा देवी मंदिर हर-की-पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर शिवालिक पहाड़ियों के बिल्व पर्वत पर स्थित है। श्रद्धालु या तो सीढ़ियों के रास्ते मंदिर तक पहुंचते हैं या फिर रोपवे की मदद लेते हैं। त्योहार और रविवार जैसे खास दिनों में यहां हजारों की संख्या में भक्त जुटते हैं।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। घटना के बाद मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है, जबकि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।