
रायपुर और बिलासपुर की निचली बस्तियों में जलभराव, दुर्ग में बहा युवक अब तक लापता; SDRF का सर्च अभियान बाधित
छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने रविवार को 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी समेत कई शहरों में पानी भर गया है, वहीं दुर्ग में एक युवक नाले में बह गया, जिसकी तलाश अब तक जारी है।
रायपुर। प्रदेश में मानसून सक्रिय है और इसका असर लगातार कई जिलों में देखने को मिल रहा है। रविवार को मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, जशपुर और बस्तर जिले शामिल हैं, जहां मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
राजधानी रायपुर और बिलासपुर के कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। दूसरी ओर, दुर्ग जिले में बारिश के दौरान शनिवार को नाले में बह गए युवक राकेश बंजारे का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
SDRF के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि नाले में तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। फिलहाल सर्चिंग अभियान को रोक दिया गया है। युवक के जीवित मिलने की संभावना अब बेहद कम बताई जा रही है।
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। हालांकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है और आवश्यकतानुसार राहत व बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।