
पुलिस की प्लानिंग से हुआ भंडाफोड़, व्हाट्सएप चैट और मोबाइल से मिले लेन-देन के सबूत; मुख्य सरगना सहित कई आरोपी फरार
राजधानी रायपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। प्रोफेसर कॉलोनी स्थित किराए के मकान में लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
रायपुर। शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए रायपुर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवाते थे। कार्रवाई पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में की गई। 23 जुलाई को पुलिस ने एक मुखबिर को पैसे के साथ मकान में भेजा। मकान के भीतर देह व्यापार की पुष्टि होने पर इशारा मिलने पर टीम ने रेड मारी। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी आकाश साहू (39), रायपुर के सड्डू का निवासी है। वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर ग्राहकों से सौदेबाज़ी करता था। मकान के अंदर मौजूद एक महिला पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।
पूछताछ में आकाश ने खुलासा किया कि उसका संपर्क शहर के खम्हारडीह निवासी कृषाणु दास (42) से है, जिसके समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में तीन स्पा सेंटर हैं। कृषाणु ही इस पूरे रैकेट का बड़ा ऑपरेटर है और इन स्पा सेंटरों में भी देह व्यापार चलता है। पुलिस ने आरोपियों के चार मोबाइल जब्त किए हैं, जिनमें व्हाट्सएप चैट, फोटो और पैसों के लेन-देन से जुड़े कई सबूत मिले हैं। अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।