
शिवनाथ नदी में आत्महत्या करने कूदी थी महिला, समय पर पहुंची डायल 112 टीम ने जोखिम उठाकर बचाई जान, एसएसपी ने किया सम्मानित
दुर्ग जिले में डायल 112 की तत्परता और मानवीय संवेदना ने एक महिला की जान बचा ली। आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला को समय रहते बचाकर पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ एक परिवार को टूटने से रोका, बल्कि अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय भी दिया। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बहादुर स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
दुर्ग। दुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमरा एनीकेट, शिवनाथ नदी में एक महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की सूचना 25 जुलाई 2025 को C4 रायपुर से दुर्ग डीपीसीआर को प्राप्त हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 की टीम – चीता 2 को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचकर डायल 112 के स्टाफ – आरक्षक हरीश राव, आरक्षक जी. राम एवं चालक सौरभ कुमार ने बिना समय गंवाए नदी में कूदी महिला को बचा लिया। महिला की जान बचाने के इस साहसिक एवं मानवीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल द्वारा ERV टीम को डीपीसीआर प्रभारी की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं संभालती, बल्कि संकट के समय इंसानियत की मिसाल भी पेश करती है। डायल 112 की तत्परता ने एक अनमोल जीवन को नया अवसर दिया।