
CCTV से बचने हटा रहे नंबर प्लेट, फर्जी नंबर लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई; 5 गाड़ियां जब्त, 17 पर चालान
बिलासपुर में दोपहिया वाहन चालक ट्रैफिक चालान से बचने के लिए अब नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। कोई गाड़ी से नंबर प्लेट हटा रहा है, तो कोई फर्जी नंबर का सहारा ले रहा है। लेकिन अब पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। अब बिना नंबर प्लेट या फर्जी नंबर वाले वाहनों पर सीधे FIR दर्ज होगी।
बिलासपुर। शहर में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चालान से बचने के लिए लोग अपनी बाइकों से नंबर प्लेट हटा रहे हैं या फर्जी नंबर का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे मामलों में अब सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।
शनिवार शाम रिवर व्यू क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 5 बिना नंबर प्लेट की बाइकों को जब्त किया, जिनमें से किसी भी चालक के पास वाहन से जुड़े वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे। इसके अलावा 17 अन्य दोपहिया वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई, जिनकी नंबर प्लेटें या तो उल्टी-सीधी लगी थीं या जानबूझकर अस्पष्ट बनाई गई थीं ताकि कैमरे से बचा जा सके।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि कुछ वाहन चालकों द्वारा कैमरों की निगरानी से बचने के लिए नंबर प्लेट हटाना या छेड़छाड़ करना आपराधिक प्रवृत्ति का संकेत है। कई बार इन वाहनों का इस्तेमाल लूट, छेड़छाड़ या अन्य आपराधिक घटनाओं में होता है, इसलिए अब ऐसे हर वाहन की जांच के साथ FIR भी दर्ज की जाएगी। एसएसपी रजनेश सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि मानक और स्पष्ट नंबर प्लेट के बिना कोई भी वाहन सड़क पर न दिखाई दे। अगर कोई नियम तोड़ते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
पुलिस का यह विशेष चेकिंग अभियान अब लगातार जारी रहेगा और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कार्यवाही की जाएगी। सभी चौक-चौराहों पर निगरानी कैमरों के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।