
बाजार में गिरावट का असर—863 अंकों की कमजोरी के बीच ₹1.35 लाख करोड़ की मार्केट वैल्यू गिरी; HUL और HDFC बैंक ने बढ़त दर्ज की
बीते सप्ताह शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और वैश्विक व्यापारिक तनावों के बीच देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 को कुल ₹1.35 लाख करोड़ का झटका लगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस गिरावट में सबसे आगे रही, जबकि एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और निजी बैंकिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी HDFC बैंक ने सकारात्मक प्रदर्शन करते हुए अपनी मार्केट वैल्यू में इजाफा दर्ज किया।
मुंबई (ए)। अमेरिका के साथ टैरिफ और ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चितताओं का असर भारतीय शेयर बाजार पर स्पष्ट रूप से नजर आया है। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल 863 अंकों की गिरावट आई, जिससे टॉप-10 मार्केट कैप वाली कंपनियों में से 7 का मार्केट वैल्यूएशन कुल ₹1.35 लाख करोड़ तक घट गया।
सबसे ज्यादा नुकसान देश की आईटी दिग्गज कंपनी TCS को हुआ, जिसका मार्केट कैप ₹47,487 करोड़ घटकर ₹10.87 लाख करोड़ पर आ गया। भारती एयरटेल की वैल्यू में ₹29,936 करोड़, बजाज फाइनेंस में ₹22,806 करोड़ और इंफोसिस में ₹18,694 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई।
HUL और HDFC बैंक बने राहत की वजह
इस गिरावट के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने निवेशकों को राहत दी। कंपनी की बाजार पूंजी ₹32,013 करोड़ बढ़कर ₹5.99 लाख करोड़ तक पहुंच गई। इसी तरह HDFC बैंक की वैल्यू ₹5,947 करोड़ बढ़कर ₹15.44 लाख करोड़ पर पहुंच गई।
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर व्यापारिक खींचतान, ब्याज दरों में अस्थिरता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जैसी परिस्थितियों के चलते बाजार पर दबाव बना हुआ है। अगले सप्ताह कॉरपोरेट आय रिपोर्ट और वैश्विक संकेतों पर निवेशकों की नजर रहेगी।